Saturday, April 25, 2020

covid-19 verus in world 3lackh death

दुनिया भर में govind 19 के लाखों की तादाद में केस बढ़ते चले जा रहे हैं लाखों लोग मराठी चले जा रहे हैं सर अभी तक इसका कोई भी वैक्सिंग नहीं बनी लगता है चाइना ने यह सारी गलतियां तोहरा ना फिर स्टार्ट ना करोगे क्योंकि चना से हर देश प्रॉब्लम में है और इसका इल्जाम सारा चैनल पर ही दिखाई दे रहा है

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सारे लोग इसे रोकने की कोशिश में लगे हैं लेकिन इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा और हर देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है लोग भूखे या से रहने लगे हैं गरीब लोगों के पास पैसा नहीं है खाने के लिए अनाज नहीं सरकार कुछ कर भी रही है तो लोगों के पास हो चीजें मिल नहीं पा रहे हैं ऐसे में लोग हर बार एक ही चीज देख रहे हैं कि ऐस किस तरह बचाया जाए

अगर यही वायरस और बढ़ता चला गया तो देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ती चली जाएगी जो कि 10 से 15 साल में अभी लौट कर वापस आने की नहीं है तो दोस्तों आप अपने घर में रहे अपने परिवार के साथ स्वस्थ रहें स्वस्थ रहें क्योंकि अगर आपके फैमिली में यह वायरस किसी भी मेंबर में हो गया तो आपके पूरे परिवार में भी फैल जाएगा और आप इसकी जिम्मेदार होंगे जितना हो उतना आप अपने परिवार के लिए अपनी फैमिली के लिए अपने घर वालों के लिए जैतारण संकल्प लें के आप अपनी जान जोखिम में नहीं डालेंगे ना अपनी फैमिली की और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें क्योंकि हर व्यक्ति को इस पोस्ट को पढ़ने का और घर में रहने का मासिक तरीका पता चले

No comments:

Post a Comment

Thanks For U